दोस्तों आपको आज ठेकेदार यानि के कॉन्ट्रैक्ट एक्ट की छह माह की (HALF YEARLY RETURN) के बारे में बताउगा।
या RETURN ठेकेदार या कांट्रेक्टर की साल में दो बार जाती है और कंपनी की या RETURN साल में एक बार जाती है।
ठेकेदार की छह माह (HALF YEARLY RETURN) साल में दो बार जाती है हरयाणा लेबर एक्ट के तहत इसका फॉर्म नंबर -20 (FORM NO-20) होता है।
* पहली RETURN जोकि हर छह माह में एक बार जाती है जिसका TIME 1-JANUARY TO 30 JUNE होता है।
जोकि 1 जुलाई से 31 जुलाई के बिच में भेजी जाती है।
* दूसरी RETURN 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक की जाती है।
जिसका समय 1 जनवरी से 31 जनवरी होता है।
* यह RETURN हर COMPANY की अलग अलग अलग अपने पास के अक्षेत्रीय DEPUTY COMMISSIONER या COMMISSIONER के पास जाती है।
* इस रिटर्न में सबसे पहले रिटर्न की लास्ट की डेट (DATE) जाती है। जैसे पहली रिटर्न की LAST DATE 30 JUNE होता।
और दूसरी RETURN की LAST DATE 31 DECEMBER होती है।
हमने HALF YEARLY RETURN का FORMAT दिया हुआ है। और आप HALF YEARLY RETURN कैसे भर सकते है आप नीचे देखकर भर सकते है।
1 ) क्रमांक संख्या 1 में उस कंपनी/फर्म का नाम पता होता है।
2 ) क्रमांक संख्या 2 में उस कंपनी का नाम और पता जाता है वो उस फर्म का PRINCIPAL EMPLOYER है ।
3 ) क्रमांक संख्या 3 में उसी कंपनी का नाम और पता जाता है।
4 ) क्रमांक संख्या 4 में HALF YEARLY RETURN का कार्यकाल आता है।
उसके बाद कितने दिन कंपनी चली थी ( COMPANY WORKING DAYS )
5 a.) उसके बाद क्रमांक संख्या 5a में छह माह के दौरान कितने दिन कंपनी चली थी। (COMPANY WORKING DAYS)
6 ) क्रमांक संख्या 6 में छह माह के दौरान कितने दिन थे।
क्रमांक संख्या में उस COMPANY में बाद छह माह के दौरान सबसे ज्यादा कितने कितने कर्मचारी थे।
7 ) क्रमांक संख्या 7 में उस कंपनी में छह माह के दौरान सबसे ज्यादा कितने कर्मचारि थे।
8 ) क्रमांक संख्या 8 में छह माह में हमने उस कंपनी के कर्मचरियो को कितना पैसा दिया।
9 ) क्रमांक संख्या 9 में उस कंपनी के कर्मचारियों का कितना पैसा कटा जैसे की PF, ESIC, LWF या और किसी तरह का DEDUCTION था तो सभी कटौती की छह माह की DETAIL डालनी होती है।
10 ) क्रमांक संख्या 10 में जो सेवा कंपनी देती है जैसे कैंटीन वाहन या ट्रांसपोर्ट आदि।
और उसके बाद हमें उसको अपने अक्षेत्रीय डिप्टी कमिशनर या या कमिशनर के पास भेजनी होती है।
No comments:
Post a Comment