ESIC, EPF CONSULTANT & LABOUR LAW ADVISORY , FSSAI LICEANCE, OTHER COMPLIANCE ETC.

Recent Posts

Ads Here

Wednesday, 22 January 2020

AAP APNE UAN NUMBER ME APNE AAP BINA COMPANY KE EXIT LEFT DATE DAL SAKTE HA (अगर आपके UAN में कंपनी या कोई भी कांट्रेक्टर ठेकेदार आपके UAN नंबर में अपने आप अपनी कार्य छोड़ने की DATE डाल सकते है।)

UAN PF नंबर में बिना कंपनी के अपने आप EXIT DATE डाले 

अगर आपके UAN में कंपनी या कोई भी कांट्रेक्टर ठेकेदार आपके UAN नंबर में कार्य छोड़ने की लास्ट डेट नहीं डालता है तो आप परेशांन नहीं होंगे EPF DEPARMENT ने अब आपके लिए एक खुश खबरि दी है ही काँप आपने UAN नंबर में अपने आप अपनी कार्य छोड़ने की DATE डाल सकते है। बिना कंपनी के बिना किसी ठेकेदार के।

         इसके लिए आपको अपने UAN  नंबर को EPFINDIA.COM की साइट पैर लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप अपने UAN लॉगिन करने के बाद आप इस प्रकार आपकी LEFT DATE डाल सकते है।

में आपको स्टेप वाइज पुरे प्रॉपर तरीके से आपको EXIT DATE  डालने का पूरा प्रोसीज़र (पूरी कार्य प्रणाली बताउगा ) आप निचे चिन्ह को देखर अपनी LEFT या EXIT DATE दाल सकते है।

पहले अपने UAN  नंबर को लॉगिन करे .


पर क्लिक करे और अपने UAN  नंबर को पासवर्ड डालकर लॉगिन करे। 

उसके बाद आपको ये स्कीन दिखाई देगी। और उसके मैनेज पर क्लिक करके आपको किस कंपनी की EXIT DATE डालनी है उसको सलेक्ट करे। 

उसके बाद आपको दो बरी अपनी EXIT DATE डालनी है। 
और बाद आपको EXIT DATE का कारण डालना है। 
अगर आपक कार्य को छोड़ रहे है तो आप 
CESSATION यानि (SHORT SERVICE) डाले ल या फिर आप अपने करण को चुन सकते है। 

उसके बाद आपको REQUEST OTP कर देना है जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर डाला हुआ है उसपर एक OTP जायेगा वो आपको उसमे डालकर UPDATE पर क्लिक कर देना है।  


अगर आप अपनी EXIT या LEFT DATE नहीं डाल पा रहे या नहीं डाल सकते तो आप मुझे संपर्क कर सकते है।

आप हमारे TOUTUBE चैनल - EPF, ESIC CONSULTANT & LABOUR LAW ADVISER
को सब्स्क्रिब SUBSCRIBE करे और वीडियो को SHARE करे

EMAIL ID-nehaassociate1@gmail.com



No comments:

Post a Comment