MSME माइक्रो स्माल मीडियम रजिस्ट्रेशन हमें उद्योग मंत्रालय से ऑनलाइन जारी होता है। MSME रजिस्ट्रेशन MANUFACTURING या SERVICE CATEGORY में मिलता है
अगर आप की मेनुफेक्चरिंग यूनिट है तो आप को मशीनों की मेनफेक्टिंग डिटेल डालनी होगी यदि आप सर्विस देते है तो आपको सर्विस कैटगिरी की डिटेल डालनी होगी की आप किस प्रकार की सर्विस देते है।
MSME का लाभ सिर्फ सरकारी योजनाओ या फिर आप को बैंकिंग या बेंको से लोन लेते है तो आपको BUSINESS के नाम से लोन आसानी से मिल जायेगा। MSME रजिस्ट्रेशन का बेनिफिट निचे लिखित कामो में मिल सकता है।
- जैसे की आप को बिज़नेस लोन लेना है तो आपको बिजनेस लोन आप को आसानी से और काम ब्याज दर पर मिल जाये गए।
- MSME रजिस्ट्रेशन से आपको सरकारी स्कीमों में जैसे की सरकारी स्किम में सब्सिडी आदि मिलती है तो आप MSME रजिस्ट्रेशन से सरकारी स्कीमों में सब्सिडी का फायदा उठा सकते है।
- MSME रजिस्ट्रशन से आप सरकार की नई स्कीम जैसे की सरकारी टेंडर आदि में आपको बेनिफिट होगा।
निष्कर्ष : MSME रजिस्ट्रेशन ऊपर दी गई योजनाओ में बहुत बेनिफिट उठा लेते है। ज्यादा तर लाभ सिर्फ सरकारी योजनाओ में या फिर बिज़नेस लोन आदि में मिलता है लेकिन इसको लेने के बाद आप को लाभ ही मिलेगा आप को कोई हानि नहीं होगी। आज ऑनलाइन बैंकिंग या कहे की डिजिटल इण्डिया में आने वाली स्कीमों में आप इसका बहुत लाभ उठा सकते है। ये आप के ऊपर निर्भर है की आप को MSME रजिस्ट्रेशन करवाना है या करना है।