TRRN से EPF CHALLAN को कैसे SEARCH कर सकते है।
आप TRRN के बारे में जानते होंगे। TRRN की फुल फॉर्म होती है Temporary Return Reference Number.
आप अपनी या किसी भी कंपनी के TRRN से किसी के भी EPF के चलान को चेक कर सकते है।
जैसे की अगर आपकी कंपनी में अगर आपने कोई कांट्रेक्टर (टेहकेदार) अपनी सेवाओं को पूरी या अपनी कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए लगा रखा है, तो आप उसके द्वारा जमा किये हुआ EPF CHALLAN को चेक कर सकते है की उसने आपको जो चलन दिया है उसका पैसा उसने जमा कर रखा है या नहीं।
और इतना ही नहीं आप उस CHALLAN में दिए हुआ कर्मचारियों (EMPLOYEES) का नाम भी चेक कर सकते है। आपको इसके लिए EPF की WEBSIT पर जाना होगा।
पर क्लिक करेंगे और दाई साइड में
इसके बाद आपके सामने TRRN की DETAIL OPEN हो जाएगी की खुल जाएगी जिसके राइट दाई साइड में DETAIL पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस चलन में जितने कर्मचारियों का EPF का पैसा जहां है उनके नाम आ जाएगे अब आप चेक कर सकते है की उस चलन में आपके कर्मचारियों का नाम है या नहीं अगर उसमे आपके कर्मचारियों का नाम नहीं है तो वो चलन गलत हो सकता है।
आप उसको DOWNLOAD भी कर सकते है।
***********************************
नेहा एसोसिएट्स
No comments:
Post a Comment