MSME उद्योग मंत्रालय पंजीकरण के नाम पर प्रमाण पत्र देता है । यह एक अधिनियम है जिसमे MSME अधिनियम, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के रूप में आता है, जो कि छोटे व्यवसाय के व्यापारियों के विकास के लिए है, जो निर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ और सर्विस सप्लाई उद्योगों के मामले में 5 करोड़ है। MSME विभाग द्वारा उद्योग आधार के साथ अपने व्यवसाय को पंजीकृत करके भारत में व्यवसायों के लिए प्रमुख लाभ निर्धारित किए गए हैं।
2015 में, MSME विभाग ने UME संख्या के अद्वितीय संदर्भ संख्या के साथ MSME प्रमाणपत्र का नाम उद्योग आधार प्रमाण पत्र के रूप में बदल दिया। तो एमएसएमई प्रमाणपत्र और उद्योग आधार प्रमाण पत्र एक ही हैं।
फॉर्म भरें और आधार कार्ड संलग्न करें जो एमएसएमई प्रमाण पत्र को पंजीकृत करने और प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड अति आवश्यक है आधार कार्ड के बिना MSME रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते । MSME पंजीकरण के लिए आधार संख्या अनिवार्य है। नया और मौजूदा व्यवसाय एमएसएमई पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता है।
MSME ऑनलाइन कैसे करे ?
यदि आप MSME रजिस्ट्रेशन करते है तो में
आपको ऊपर MSME WEB SITE लिंक पर क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी है जैसे आपके कंपनी मालिक का आधार नंबर नाम संस्था का नाम पता आपके कार्य का ब्यौरा (NATURE OF BUSINESS) डालना होगा।
यह सर्टिफिकेट आपको दो कैटेगिरी जैसे में ही मिलता है या तो आप निर्माता हो यार फिर आप किसी भी कैटेगिरी में सेवा दे रहे है अगर आप सर्विस दे रहे है तो आपको अपनी सर्विस का ब्यौरा देना होगा की आप किस कैटेगिरी में किस कार्य के लिए सर्विस दे रहे है। अगर आप निर्माता है तो आपको अपने निर्माण की आप क्या (Manufacture) कर रहे है। और कितनी लगत के साथ कर रहे है लागत का ब्यौरा इस प्रकार है
Enterprises | Manufacturing Unit or company | Service Provider |
Micro | पचीस लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | दस लाख रुपये से अधिक नहीं है |
Small | पच्चीस लाख रुपये से पांच करोड़ रुपये तक | दस लाख रुपये से दो करोड़ रुपये से अधिक नहीं |
Medium | पांच करोड़ रुपये से दस करोड़ रुपये तक | दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये तक |
उसके बाद में आधार कार्ड की JPG फोट अपलोड करे फाइनल सुब्मिशन के बाद सिक्योरिटी फीस लगभग 1850/- जमा करनी होगी। आपका कुछ टाइम के बाद आपका MSME रजिस्ट्रशन की कॉपी आपकी फॉर्म में डाली हुई मेल पर आजायेगी।
अगर आप अपना MSME रजिस्ट्रशन करवाना चाहते है तो आप हमें CONTACT US में जाकर संपर्क कर सकते है। और अधिक जानकारी के लिए हमरे YOU-TUBE CHANNEL KO SUBSCRIBE करे।
धन्यवाद् :-
No comments:
Post a Comment