लेबर वेलफेयर फण्ड से आप साईकिल का लाभ प्राप्त कर सकते है।
लेबर वेलफेयर फण्ड से आप साईकिल का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना को 2002 में आरम्भ किया गया था ।
इस योजना का महत्व कर्मचारी को उसके निवास स्थान से कंपनी या कारखाने तक जाने का लाभ देना था। की कर्मचारी आसानी से अपने निवेश स्थान से अपने कार्य स्थल पर आसानी से जा सके।
हम आपको बताएगे की उसके लिए आपकी सर्विस का कार्यकाल कितना होना चाहिए और मासिक वेतन कितना होना चाहिए और कोनसा फॉर्म होता है क्या DOCUMENTS दस्तावेज होते है।
दोस्तों आप अपनी सर्विस के कार्यकाल के 5 साल (FIVE YEARS) की सर्विस में एक बार साईकिल का लाभ प्राप्त कर सकते है।
1 ) आपकी सर्विस का कार्यकाल दो साल होना चाहिए। आप अपनी सर्विस के 2 साल (TWO YEARS) पुरे होने के बाद आप साईकिल के लिए आवेदन कर सकते है।
2 ) आप अपने कार्य कल के पांच साल (five year ) के अंतराल में एक बार साईकिल के लिए योग्य होंगे। यानि की आप हर पांच साल में एक बार ही साईकिल का लाभ ले सकते है।
3 ) साईकिल के आवेदन के लिए या उसका लाभ प्राप्त करने के लिया कर्मचारी का मासिक वेतन सभी भत्तों सही 18000/- (Eighteen Thousand) से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर कर्मचारी का मासिक वेतन 18000/- से अधिक है तो आप उसके लिया आवेदन नहीं कर सकते। और साईकिल का लाभ नहीं ले सकते।
4 ) कर्मचारी को साईकिल के आवेदन के लिए उसे अपना Undertaking और साथ में साईकिल का बिल बी देना होगा। कर्मकारी को साईकिल की योजना का आवेदन करने से पहले उसे साईकिल को खरीदना होगा और उस बिल को फॉर्म के साथ लगाना होगा।
5 ) साईकिल की योजना से आपको 3000/- तीन हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
*********************************************
आप लेबर वेलफेयर फण्ड की योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर उसे ऑनलाइन (ONLINE) अपलोड करना होगा।
आप LWF का फॉर्म हमारी वेबसइट www . nehaassociate.com से प्राप्त कर सकते है।
नेहा एसोसिएट्स
No comments:
Post a Comment