महिला कर्मचारी अपने कार्य के दौरान श्रम कल्याण योजना के तहत सिलाई मशीन की योजना का लाभ ले सकती है।
महिला श्रमिक, कर्मचारी अपने कारखाने में अपने कार्यकाल के दौरान सिलाई मशीन का लाभ ले सकती है। यह योजना श्रम कल्याण द्वारा 2013 में आरम्भ की गई थी।
इस योजना के तहत कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके घरेलु उपयोग के लिए सिलाई मशीन खरीदने की लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
1 ) महिला कर्मचारी अपने कार्यकाल के 2 साल पुरे होने के बाद योग्य होती है। यानिके कार्यरत महिला कर्मचारी अपनी सर्विस के दो साल के बाद ही इस योजना के लिया आवेदन कर सकती है।
2 ) महिला कर्मचारी इस योजना को अपने कार्यकाल के 5 पांच साल के अंतराल में एक बार ही ले सकती है।
3 ) इस योजना के तहत महिला कर्मचारी का मासिक वेतन 18000/- (Eighteen Thousand) से अधिक नहीं होना चाहिए। वही महिला कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकती जिसका मासिक वेतन 18000/- (Eighteen Thousand) से कम हो।
4 ) महिला कर्मचारी को इसके लिए Undertaking देना होगा की उसने सिलाई मशीन खरीद ली है। और उसका बिल भी साल देना होगा।
5 ) इस योजना के तहत महिला कर्मचारी को 3500/- रूपए की आर्थिक सहायता दीजाएगी।
****************************************************
आप लेबर वेलफेयर फण्ड की योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर उसे ऑनलाइन (ONLINE) अपलोड करना होगा।
आप LWF का फॉर्म हमारी वेबसइट www . nehaassociate.com से DOWNLOAD प्राप्त कर सकते है।
नेहा एसोसिएट्स
No comments:
Post a Comment