ESIC, EPF CONSULTANT & LABOUR LAW ADVISORY , FSSAI LICEANCE, OTHER COMPLIANCE ETC.

Recent Posts

Ads Here

Saturday, 25 April 2020

COVID-19 EMPLOYEES TAKE ADVANCE EPF 75% CLAIM FORM EPF ACCOUNT 75%

अगर आप EPF के मेंबर है तो आप अपने EPF खाते से 75% एडवांस निकल सकते है। 

अगर आपको पैसे के जरुरत है तो आप अपने EPF ACCOUNT टोटल CONTRIBUTION का यानि एम्प्लाइज शेयर 12% और एम्प्लायर शेयर 3 .67%=15.67% का 75% निकल सकते है। 

इसमें आपको EPF का एडवांस फॉर्म नो-31 भरना होगा ओर उसमे COVID-19 कारण डालकर PF फॉर्म भरना होगा जिसमे आपके टोटल ऊपर दिए कंट्रीब्यूशन का 75% निकल जायगा। 

इसमें एक कंडीशन और भी है अगर आपकी तीन महीने की  बेसिक  सैलरी आपके EPF कंट्रीब्यूशन के 75% से काम तो आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से आएगा। 

PF डिपार्टमेंट आपकी तीन महीने की बेसिक सैलरी और आपके ऊपर दिए गए PF कंट्रीब्यूशन में से दोनों में जोभी अमाउंट काम बनेगा उस हिसाब से आपका EPF का एडवांस पैसा आएगा।  

अगर आपकी बेसिक सैलरी 15000/- है और आपका PF 1,00,000/- रूपए है तो इन दोनों की कैलकुलेशन की जाएगी। 

अगर आपकी बेसिक सैलरी और आपके कंट्रीब्यूशन की कैलकुलेशन करे तो आप कितना पैसा आएगा। 

बेसिक सैलरी 15,000*3 =45,000/-
PF CONTRIBUTION 1,00,000*75%=75,000/- 

यानि के दोनों के हिसाब से आपकी बेसिक सैलरी कम बनती है तो आपकी बेसिक सैलरी जितना आपका PF एडवांस में निकलेगा।  

*****************************************
नेहा एसोसिएट्स 

No comments:

Post a Comment