ESIC, EPF CONSULTANT & LABOUR LAW ADVISORY , FSSAI LICEANCE, OTHER COMPLIANCE ETC.

Recent Posts

Ads Here

Saturday, 24 October 2020

लेबर लाइसेंस क्या होता है। (What Is The Labour License)

लेबर लाइसेंस क्या होता है। (What Is The Labour License)


  1. लेबर लाइसेंस क्या होता है ?
  2. लेबर लाइसेंस कैसे बनता है ?
  3. कहा से बनता है ?
  4. कोनसे कोनसे दस्तावेज (documents) लगते है ?
अगर आप किसे भी कंपनी में लेबर सप्लाई (Contractor)  या किसी भी कंपनी के आप  ठेकेदारी का कार्य करना चाहते है तो आपको लेबर  लाइसेंस लेना पड़ता है। 

लेबर लाइसेंस क्या है ? कहा से बनता है ? क्या कोई लेबर लाइसेंस होता है या नहीं ? अगर लेबर लाइसेंस होता है तो यह कहा से बनता है ? कया लेबर लाइसेंस एक डॉक्यूमेंट होता है या यह कई डाक्यूमेंट्स से मिलकर बनता है ?

  • लेबर लाइसेंस क्या है :- लेबर लाइसेंस अगर आप किसी भी कंपनी में कार्य या (ठेका) लेते है तो आपसे कंपनी लेबर लाइसेंस मांगती है। आपके पास लेबर लाइसेंस होना चाहिए। 
अगर हम लेबर लाइसेंस की बात करे तो वास्तव में लेबर लाइसेंस किसी कंपनी में कार्य या ठेका शुरू होने के बाद बनता है। जब आपक किसी कंपनी में कार्य या ठेका लेते है तो उसके बाद कंपनी उस ठेकेदार यानि उस फर्म का नाम अपनी RC (Registration Certificate) में नाम नाम डालेगी उसके बाद लेबर डिपार्टमेंट से उसका लेबर लाइसेंस बनता है। 

अगर आप किसी कंपनी के कार्य लेने जाते है तो आपसे लेबर लाइसेंस मांगते है तो वह एक लेबर लाइसेंस नहीं होता उसमे कई Document होते है। 

  • लेबर लाइसेंस कैसे बनता है:- लेबर लाइसेंस कई विभाग से बनता है।  इसमें कई डाक्यूमेंट्स लगते है, जोकि अलग अलग विभाग से बनते है। इसमें लेबर विभाग , EPF विभाग , ESIC विभाग और GST गुड्स और सर्विस टैक्स , इनसभी से मिलकर लेबर लाइसेंस बनता है। आपको अलग अलग विभाग से रजिस्ट्रेशन करवाके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेना होता है।  इन सभी से मिलकर लेबर लाइसेंस बनता है जिसे हम किसी भी कंपनी में लेबर कांट्रेक्टर का काम ले सकते है। 
  • कहा से बनता है :- लेबर लाइसेंस जोकि हमें कंपनी में कार्य लेने की लिए चाहिए होता है वह लेबर डिपार्टमेंट से फर्म रजिस्ट्रेशन होती है, और और EPF विभाग से EPF रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है,ऐसे ही ESIC से और GST से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। 
  •  कोनसे कोनसे दस्तावेज (documents) लगते है:- इसमें पहले फर्म रजिस्टर होती है।  जोकि लेबर विभाग (investharyanaसे होगी ,
Documents :- फर्म मालिक का आधार कार्ड, फर्म के नाम किराया नामा (Rent Agreement), और फर्म के बहार और अंदर के फोटो अपलोड करने पड़ेगे। 

EPF REGISTRATION SHARAM SUVIDAH के PORTAL से करना पड़ता है। इसमें आपको, 1 पैन कार्ड, 2 किराया नामा (Rent Agreement), 3 कोई एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , और 4 सिग्नेचर का सैंपल फॉर्मेट अपलोड करना पड़ता है। 

ESIC रजिस्ट्रेशन में ऐसे ही समान डाक्यूमेंट्स लगते है। 

GST Registration में पैन कार्ड अकाउंट कॉपी या कैंसिल चेक , पासपोर्ट साइज फोटो और एक कराया नामा (Rent एग्रीमेंट)


इन सभी डॉक्यूमेंट को मिलकर आप किसी भी कंपनी में Labour Contractor का काम ले सकते है। 

अगर आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते है। 
*************************************************************

नेहा एसोसिएट्स  


 



No comments:

Post a Comment