ESIC, EPF CONSULTANT & LABOUR LAW ADVISORY , FSSAI LICEANCE, OTHER COMPLIANCE ETC.

Recent Posts

Ads Here

Tuesday, 17 November 2020

ATAM NIRBHAR BHARAT EPF SHCEME BENEFITS RS-24%=12+12

 EPF LOCKDOWN की तरह सभी नियोक्ताओं को 12% और उसके अंदर कवर्ड सभी कर्मचारियों को 12% का लाभ देगा। 


भारत सरकार ने कोविद-19 के कारण LOCKDOWN में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सभी एपफ के अंदर कवर्ड इस्टैब्लिशमेंट और नियोक्ताओं को एप्लॉयर कंट्रीब्यूशन का लाभ देने की योजन बनाई है। 


जिसमे एम्प्लायर के 12% और एप्लॉयी के 12% का लाभ मिलेगा। 

इस योजना का लाभ कबसे मिलेगा किस कंपनी को मिलेगा अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। 

लेकिन इस योजना का लाभ सभी  जोकि EPF में रजिस्टर है और उनसके सभी कर्मचारियों को यह लाभ लगभग दो साल तक मिलेगा। 

अभी सिर्फ इस योजना का बताया गया है। लेकिन अभी तक इसे लागु नहीं किया गया है। इस योजना का लाभ कब से मिलना शुरू होगा क्या कंडेशन होगा अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता। 

लेकिन जहा तक इस योजना की घोषणा की गई है उसके अनुसार इस  योजना को अक्टूबर-20 में लागू होना  था लेकिन अभी तक इसको लागु नहीं किया गया है। 

इस योजना के तहत उन सभी कंपनी को और उनके कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा जो EPF में रजिस्टर्ड है। और इस योजना का लाभ उनको लगभग 2 दो साल तक मिलेगा। 

इसमें एम्प्लोयी स्ट्रेंथ के अनुसार उनको नए कर्मचारियों को नोकरिया देनी होगी।  ये नोकरिया कितने महीने या कितने साल तक देनी है अभी तय नहीं है। 

अभी इस योजने के बारे में बहुत सवाल है जैसे की अगर किसी कंपनी में कोई भी नया कर्मचारी ज्वाइन नहीं होता है तो  क्या उसको इसका लाभ नहीं मिलेगा।  क्या उसको हर महीने नए कर्मचारियों को जोइनिंग करवानी होगा या सिर्फ एक महीने की नई जोइनिंग देगी जाएगी। 

इस योजना को लागु होने के बाद ही पुराण रूप से मालूम होगा की इसका किसो लाभ मिलेगा और किसको नहीं। 

अगर या योजना लागु होती है तो आपको इसकी पूरी जानकारी यूटुब के मध्य से देदी जैजी। 

*************************************************************************************

नेहा एसोसिएट्स 

 

No comments:

Post a Comment